गढ़वा, जुलाई 17 -- कांडी। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार शाम को सुंडीपुर में कोयल नदी में आई बाढ़ का जायजा लिए। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि बरसात के दिनों में कोई भी व्यक्ति सोन व कोयल नदी के डीला में मवेशी लेकर नही जाएं। बरसात में वहां जाना खतरे से खाली नहीं है। एसडीएम ने प्रखंड के लोगों से कहा कि अगर किसी का घर मिट्टी का है और वह जर्जर हो और ध्वस्त होने की संभावना हो तो वैसा परिवार नजदीक के स्कूल या पंचायत भवन में शरण ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...