गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित कोयल एंक्लेव सोसाइटी में स्ट्रीट लाइटें खराब होने से सड़कों पर अंधेरा पसरा है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। आरोप है कि कई बार शिकायत देने पर भी स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं कराया गया है। कोयल एंक्लेव में सात अलग-अलग सोसाइटी में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में अपराधिक वारदात बढ़ रही हैं। शाम होते ही रास्ते सूने हो जाते हैं। सड़कें भी खराब हैं और इस कारण हादसे का डर बना रहता है। नरेश तोमर का कहना है कि रात के अंधेरे में घर पहुंचने में बड़ी कठिन होती है और किसी अपराध की आशंका लगी रहती है। जीडीए के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही लाइटों को ठीक क...