जहानाबाद, सितम्बर 27 -- अरवल निज संवाददाता। जिले के कलेर प्रखंड के कोयल इस्माइलपुर एवं जयपुर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन को विधायक महानंद सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बरसों से दोनों गांव में दलित गरीबों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था । भाकपा माले के विधायक के जीतने के बाद इन दोनों गांव में दलितों के बीच बैठने और किसी तरह के कार्यक्रम करने का सार्वजनिक भवन सामुदायिक भवन निर्माण करवाया गया। दोनों दलित गांव मोहल्ला में सात- सात लाख की लागत से सामुदायिक भवन बना का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि अरवल में किसी भी गरीब टोला में विधायक फंड से जो भी योजना दिया गया है, वह योजना आसानी से लागू नहीं हो पाया है। कोयल इस्माइलपुर में जहां एनओ सी दिलवाने में मसक्कत करना पड़ा है। वहां के कुछ दबंगों द्वारा रोकवाने की कोशिश ...