चतरा, फरवरी 15 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। कोल वाहनों के निरंतर परिचालन और कोयले और राख की ढुलाई से उड़ते धूलकण से परेशान प्रखंड क्षेत्र के धनगड्डा गांव के ग्रामीणो और दुकानदारों का ग़ुस्सा फूटा पड़ा। शुक्रवार को टंडवा सिमरिया रोड के धनगड्डा में कोयला और एनटीपीसी के फ्लाई ऐश को पांच घंटे तक ठप रखा। ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा रहे दुकानदारों का कहना है कोयले और राख की ढुलाई में लगे वाहनों से उड़ने वाले धूलकण से हम सभी ग्रामीण और दुकानदार काफी परेशान है। कोयले और राख की ढुलाई में लगे वाहनों से उड़ने वाला धूलकण घरों और दुकानों से लेकर लोगों की सांसो को प्रभावित कर रहा है। जिससे हम सभी परेशान होकर ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को बंद कराया है। ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर रहे ग्रामीण और दुकानदारों ने प्रखंड और जिला प्रशासन पर भी उड़ते धूलकण और प्रदुषण को ...