संभल, जून 21 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के बबैना गांव निवासी शिखा से 18 लाख रुपये की ठगी करने वाले गुवाहटी के आरोपी परवेंद्र को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने कोयले के कारोबार में रुपये लगाकर तीन चार महीने बाद वापस लौटाने का भरोसा दिया था। बबैना गांव निवासी शिखा ने अपने वेतन से बचत और लोन लेकर रकम जुटाई थी, जिसे 2023 में परवेंद्र ने बड़े मुनाफे का वादा कर ले लिया। वादा था कि 3-4 महीने में रकम लौटाएगा, लेकिन वापस किए महज डेढ़ लाख रुपये। शेष रकम मांगने पर बहानेबाजी करता रहा। थक-हारकर शिखा ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और रायसत्ती चौकी बुलाकर आरोपी से पूछताछ की गई और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी परवेंद्र को जेल भेज दिया गया...