चंदौली, अक्टूबर 11 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोयला क्रय विक्रय में आ रही समस्याओं को लेकर गुरुवार को कोयला व्यापारी अखिल पोद्दार ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की। कोल व्यापारी ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि सीआईएल ई-नीलामी योजना 2022 में संशोधन कर उसे प्रभावी किया गया है। कहा कि थर्ड पार्टी सैंपलिंग, वित्तीय कवरेज, आवश्यकताओं और उठान के बाद कोयले का ग्रेड परिवर्तन से कारोबार करने में कई दिक्कतें सामने आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री से मांग की कि स्पॉट नीलामी उपभोक्ताओं के लिए थर्ड पार्टी सैंपलिंग एवं इंडेम्निटी बॉन्ड की नई शर्तों को तत्काल वापस लिया जाए। कोयले की सैंपलिंग नीलामी से पहले की जाए और केवल सत्यापित ग्रेड को ही बक्रिी के लिए प्रस्तुत किया जाए। ग्रेड अपग्रेडेशन के विरुद्ध अतिरिक्त वित्तीय कवरेज ...