अमरोहा, सितम्बर 28 -- अमरोहा ईंट निर्माता समिति की वार्षिक बैठक शनिवार को नौगावां सादात रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में हुई। वक्ताओं ने कोयले पर जीएसटी पांच से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किए जाने पर रोष जताया। आल इंडिया ब्रिक एंड टाईल्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह भाटी व चेयरमैन विजय गोयल विशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखे। भट्टा उद्योग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। कहा कि शासन द्वारा जीएसटी नंबर-2 भट्ठा उद्योग को राहत न देने व कोयले पर जीएसटी को पांच से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किए जाने से कारोबारियों में रोष है। वृद्धि को वापस लेने की मांग शासन से की। साथ ही संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया गया। जिला महासचिव चौधरी हरीश वीर सिंह ने वर्तमान में ईंट भट्ठा उद्योग पर छाई मंदी और जीएसटी में वृद्धि के कारण उत्पादन लागत में वृद्धि ...