रांची, मार्च 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को एनटीपीसी हजारीबाग के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से वह स्तब्ध हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई। अंततः अपराधियों ने एक युवा होनहार अधिकारी की जान ले ही ली। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उक...