रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र बन्दा पंचायत के बड़काजारा जंगल में भैरवी नदी किनारे कोयला चोरी के लिए बनाए गए उत्खनन स्थल की वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को डोजरिंग कर बंद कर दिया। इस अभियान में विभाग के दीपक कुमार दास, अजय करमाली, दीपक कुमार सिन्हा, मनीष शर्मा, योगेंद्र कुमार आदि शामिल थे। बताया जाता है कि भैरवी नदी के किनारे से करीब एक किमी की दूरी पर बड़काजारा जंगल में कोल माफियाओं ने मुहाना बनाकर बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर रहे थे। कोल माफिया जेसीबी व पोकलेन से खोदाई कर कोयले को निकाला जा रहा था। पिछले माल एसपी के निर्देश पर वहां पर वृहद पैमाने में छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया था। वन विभाग ने मुहाना के अलावे अवैध खनन स्थल पर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी भर दिया गया। छापेमारी के...