देवघर, दिसम्बर 9 -- चितरा प्रतिनिधि ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (आरसीएमएस) के एरिया सचिव नवल किशोर राय के अगुवाई में सोमवार को कोलियरी के अतिथिशाला में बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही बैठक कर कोलियरी की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए यूनियन ने कहा कि अभी के दौर में प्रतिस्पर्धा के बाजार में उत्तम कोटि के गुणवत्तापूर्ण कोयले की मांग है और चितरा कोलियरी का कोयला भी गुणवत्तापूर्ण है। लेकिन प्रबंधन गुणवत्ता वाले कोयले का सही से उत्पादन नहीं कर पा रही है। कहा कि वर्तमान में कोयले का जो भंडारण डंप में है। उसकी गुणवत्ता खराब हो चुकी है जिस कारण कोयले की मांग घटी है और कोयले खरीदार कम हो गए हैं। इससे फिलहाल कोलियरी को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। वित्तीय संकट से उबरने के लिए का ओटी, संडे, हॉलीडे में क...