सोनभद्र, दिसम्बर 19 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड म्योंरपुर ग्राम पंचायत चिल्काडांड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर की व्यवस्था को लेकर बच्चों से लेकर अभिभावक तक परेशान है। प्रधानाध्यापिका समेत दो सहायक अध्यापिका सालों से न आने की शिकायत बच्चों के साथ विद्यालय में मौजूद सहायक अध्यापकों नें की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में ड्यूटी पर लगाए दो अध्यापिकाओं को तो किसी ने देखा तक भी नहीं है। विद्यालय के बच्चों के साथ सहायक अध्यापिका सोनल निगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाध्यापिका समेत दो अन्य सहायक अध्यापिका कभी विद्यालय में नजर नहीं आती हैं। प्रेरणा एप पर 98 बच्चों की उपस्थिति देखी जा रही है। जबकि रजिस्टर में 58 बच्चों की नाम दर्ज है। बच्चों ने पानी की तरह सब्जी के साथ एमडीएम में गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया। कोय...