दुमका, अगस्त 19 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे मुख्य सड़क गोपीकांदर थाना अन्तर्गत गड़ियापानी डाउन के पास एक कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से टेम्पू चालक घायल हो गया है। घायल टेम्पू चालक 38 वर्षीय मनोज कुमार साह साहिबगंज जिले के बरहेट का रहने वाला है। घायल मनोज कुमार साह ने बताया कि वह बरहेट से 4 सवारियों को लेकर काठीकुण्ड पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गड़ियापानी के पास हाइवा के जाम में फंस गया। इसी बीच आगे खड़े एक कोयला हाइवा ने अचानक पीछे होने लगा और टेम्पू से जा टकराया। जिसके कारण टेम्पू के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी घायल हो गया। टेम्पू में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है, लेकिन चालक के घायल हो जाने से गोपीकांदर पुलिस ने घायल को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य...