धनबाद, अगस्त 19 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी एजेंट ऑफिस के समीप कोयला स्टॉक करने को लेकर युवकों के दो गुट में सोमवार को मारपीट हो गई। इसमें जितेन्द्र नामक युवक घायल हो गया। घायल के परिजनों ने आकाश व उसके समर्थकों के विरूद्ध जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए चासनाला सीएचसी भेजा।घायल जितेन्द्र ने पुलिस को बताया है की कोयला जलावन के लिए रखे थे। तभी आकाश ने कोयला को अपना बताकर मारपीट पर उतर गया। एक युवक ने कोयला का टुकड़ा चला कर सिर पर मार दिया जिससे सिर फट गया। वही पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वही लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कोयला का धंधा जोरों पर चल रहा है। अवैध कोयला स्टॉक करने को लेकर ही युवकों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई नही...