मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- नेशनल हाईवे से कोयला के सप्लायर की गाड़ी व लाखों की नगदी लेकर फरार हुए चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर 20 घंटे के अंदर गाड़ी व नगदी समेत पकड़ लिया है। पकड़े गए चालक से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। घटना के बाद चालक को पकडने के लिए पुलिस ने चार टीमें लगाई थी जिन्होंने चालक को पकड़ा है। दिल्ली शकरपुर पूर्वी क्षेत्र के सरिता बिहार निवासी विनय जैन क्षेत्र के भट्टों पर कोयले की सप्लाई करता है। मंगलवार को विनय जैन का लड़का आयुष जैन अपने चाचा मोहन जैन के साथ अपनी फोरच्यूनर गाड़ी से चालक प्रेम उर्फ परमेश्वर के साथ भटटों के सप्लाई की रकम की वसूली करने आया था। वसूली करने के बाद चाचा भतीजा हाईवे स्थित एसवी पंजाबी ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके। आयुष ने चालक को गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने को कहा। चालक गाड़ी को खड़ी करने के बजा...