धनबाद, नवम्बर 28 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कनकनी परियोजना और बांसजोड़ा के 12 नंबर अग्नि प्रभावित क्षेत्र का गुरुवार शाम को होने वाला कोयला सचिव विक्रम देव दत्त का प्रस्तावित निरीक्षण अंतिम क्षणों में रद्द हो गया। दिनभर तैयारी में जुटे अधिकारियों और समस्याओं के समाधान की आस लगाए ग्रामीणों में सूचना मिलते ही भारी निराशा फैल गई। जानकारी के अनुसार सिजुआ पांच अंतर्गत कनकनी परियोजना तथा बांसजोड़ा 12 नंबर अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने कोयला सचिव का कार्यक्रम तय था। सुबह से ही क्षेत्र में हलचल बढ़ी हुई थी अधिकारियों की आवाजाही व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा और ग्रामीणों की उम्मीद से भरी प्रतीक्षा पूरे दिन जारी रही। लेकिन ठीक शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जैसे ही कार्यक्रम स्थगित होने की खबर पहुंची माहौल में उदासी छा गई। सचिव ने केवल एना कोलियरी का सं...