महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के कोयला व्यापारी सोनू निगम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। व्यापारी को वॉट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही जा रही है। समय-समय पर लोकेशन बदलकर उसे बुलाया जा रहा है। व्यापारी सोनू निगम निवासी ठूठीबारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आई, जिसमें पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने पहले उसे कस्बे के पड़ियाताल इलाके में पैसे लेकर आने को कहा। व्यापारी ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और पड़ियाताल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में दोपहर चार बजे पांच बजे फिर कॉल आई, जिसमें लोक...