बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो। चिरा चास थाना क्षेत्र के वास्तु विहार फेस चार में रहने वाले कोयला व्यवसाई सुशील कुमार के मुंगेर से वापसी पर करोड़ों का चोरी सामने आया है। गृहस्वामी के बोकारो लौटने पर गुरुवार को चोरी गए संपत्ति का आकलन किया गया तो पता चला कि लगभग आठ सौ ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी व दो लाख नगद गायब है। जिसका कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास आंका जा रहा है। चोर छह के संख्या में थे, जिन्होंने बरी सफाई से घर के लॉकर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत दरोगा नागेंद्र शर्मा व पवन कुमार पारस के फ्लैट में भी एक साथ चोरी की गई। इस फ्लैट के अलावा चार फ्लैट में चोरी की नाकाम कोशिश भी की गई है।इससे दो दिन पहले इसी चोर गिरोह ने थाना क्षेत्र के प्राप्ति स्टेट व कुंज विहार अपार्टमेंट में चोरी की घटना को...