धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला वेतन समझौता-11 की अवधि आगामी 30 जून-2026 को समाप्त हो रही है। एक जुलाई-2026 से नए कोयला वेतन समझौता-12 की अवधि शुरू हो जाएगी। चार लेबर कोड के अस्तित्व में आने के बाद कोयला वेतन समझौता का स्वरूप क्या होगा इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ट्रेड यूनियन नेताओं के मन में कई तरह की आशंका है। यूनियन नेताओं को डर है कि चार लेबर कोड में औद्योगिक संबंध और प्रबंधन-यूनियन के बीच मुद्दों को लेकर वार्ता का जो प्रावधान है, वह जेबीसीसीआई ( ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री) से अलग है। यानी नए साल में कोल सेक्टर में वेतन समझौता एक अहम मुद्दा होने जा रहा है। मालूम हो कि कोयला वेतन समझौते की अवधि एक जुलाई-2021 से 30 जून-2026 तक है। 2021 में कोल इंडिया समेत अनुषंगी कंपनियों में कुल मैनपावर 2,59,016 थ...