बोकारो, नवम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। टाटा-धनबाद हाइवे पर बुधवार सुबह चास गुरुद्वारा के पास चास पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को कोयला लदे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। पेट्रोलिंग वाहन काफी दूर जाकर पलट गई।वाहन पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई। वाहन में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मुकेश दयाल सिंह, चालक ललु व एक सिपाही जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े और तीनों पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। जबकि दुर्घटना के बाद हाइवा मौके से भाग गया। पर पुलिस ने पीछा करते हुए हाईवा संख्या जेएच10बीक्यू7832 को चालक के साथ पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हाईवा रामगढ़ के किसी कोल प्रोजेक्ट से कोयला लोड कर धनबाद जा रहा था। इस क्रम में उसने ओवरटेक करने...