गिरडीह, मई 14 -- सरिया। मंगलवार दोपहर कोयले लदी मालगाडी में हल्की आग लगने के बाद उसे करीब डेढ़ घण्टे तक हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर रोक कर रखा गया। फिर दमकल को सूचना दी गई। उसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस सम्बंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार ने बताया कि मालगाड़ी में धुआं निकलने के बाद चालक ने गाड़ी को इस स्टेशन पर रोक दिया था। कहा कि गर्मी के दिनों में कोयला लदी गाड़ियों में ये शिकायतें आम है। फिर भी सुरक्षा कारणों से इसकी जांच की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...