धनबाद, मार्च 9 -- भूली। कोयला लदा बाइक सवार ने शनिवार को भूली सी ब्लॉक में दुकान जा रहे दो बच्चे को धक्का मार दिया। धक्का से दोनों बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया जहां वो इलाजरत है। सूचना के अनुसार एक बाइक सवार बाइक पर कोयला लेकर भूली के रास्ते आठ लेन सड़क की ओर जा रहा था। इसी दौरान भूली सी ब्लॉक में दुकान जा रहे छह वर्षीय सन्नी देव तथा नौ वर्षीय सन्नी पासवान नामक दो बच्चे को जोरदार धक्का मार दी। धक्के से दोनों बच्चे सड़क पर जा गिरें। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को घेर लिया तथा दोनों बच्चे को उठाकर स्थानीय नर्सिंग होम ले गए। दोनों के सिर व चेहरे पर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...