दुमका, अक्टूबर 7 -- गोपीकांदर। गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गमरिया डाउन के पास कोयला लदा हाइवा वाहन ने सामने से बाइक सवार दो युवक को धक्का मारकर घायल कर दिया। दोनों युवक को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया। घायल में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कांजीकेंद गांव निवासी 35 वर्षीय सनातन हांसदा एवं 32 वर्षीय काड़यो हांसदा शामिल है। सनातन हांसदा को माथा में गंभीर रूप से चोट लगा है । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला हाईवा वाहनों को जाम कर दिया गया। हालांकि अन्य दूसरे वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चलता रहा। धक्का मारकर भाग रहा कोयला लदा हाइवा वाहन का चालक एवं खलासी ने सड़क पर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। गोपीकांदर की थाना पुलिस ने वाहन को जप्त ...