सोनभद्र, नवम्बर 30 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली जिले के जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी मोड़ के पास मोरवा-जयंत मार्ग पर शनिवार की रात कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरी खाई में गिर गया। इससे ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मध्य प्रदेश के सिंगरौली से कोयला लादकर सोनभद्र की तरफ आ रहा था वाहन। मध्य प्रदेश के सिंगरौली परिक्षेत्र से कोयला लादकर एक ट्रक शनिवार की रात सोनभद्र की तरफ आ रहा था। ट्रक जैसे ही सिंगरौली जिले के जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी मोड़ के पास मोरवा-जयंत मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान अनियंत्रित होकर 30 फिट गहरी खाई में गिर गया। इससे ट्रक के चालक और खलासी उसी में फंस गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य सीआईएसएफ की टीम के साथ मिल...