दुमका, नवम्बर 9 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार को भी रवि शंकर मंडल के नेतृत्व में जारी रहा। धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेल प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को इस मामले में उदासीन रवैया अपनाने को लेकर काफी रोष व्यक्त किया। नेतृत्वकर्ता रवि शंकर मंडल ने कहा कि कोयला साइडिंग हटाने की मांग को लेकर लगातार चल रहा आंदोलन रविवार को 59 वां सप्ताह में पहुंच गया लेकिन किसी भी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन में शामिल स्थानीय लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया। इससे साफ जाहिर है कि वह सिर्फ और सिर्फ वोट के लिए ही झूठे वादे करते हैं। ऐसे में चुनाव के वक्त उन्हें जवाब दिया जाएगा। श्री मंडल ने कहा कि दुमका रेलवे के कोई भी पदाधिकारी यहां डस्ट की वजह से नहीं रहते...