दुमका, अक्टूबर 20 -- दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डम्पिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना दिया। स्थानीय लोगों का यह धरना 56वां सप्ताह है। रविवार को धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच और रेल प्रशासन और राज्य सरकार से यहां से अविलंब कोयला रैक हटाने की मांग की। इस दौरान मुहल्लावासी ने नारेबाजी की। मुहल्लावासी का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो कोयला रैक बनाया गया है, उससे न केवल स्थानीय लोग पीड़ित है, बल्कि रेलवे के पदाधिकारी भी पीड़ित हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो अधिकतर कर्मचारी क्वार्टर छोड़ अन्यत्र क्यों भाड़े के मकान में रहते। श्री मंडल ने कहा कि वे लोग तो डीआरएम से भी कहते हैं कि एक महीने दुमका रेलवे स्टेशन पर बने गेस्ट हाउस में रहिए,तब पता चल जाएगा कि स्थिति क्या...