दुमका, सितम्बर 1 -- दुमका। प्रतिनिधि कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर मुहल्लेवासियों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को भी मुहल्लेवासियों ने धरना दिया। इसके बावजूद स्थानीय लोगों की मांगों पर न तो रेलवे प्रशासन और न ही कोई भी जनप्रतिनिधि गंभीर है। रविवार को आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल और सिदो कान्हो मुर्मू विश्व विद्यालय के सिनेट सदस्य बिमल मरांडी ने कहा कि पचासवें सप्ताह से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। नेताओ ने कहा कि इसके तहत दुमका वासियों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी देते हुए बताया जाएगा कि किस तरह से राज्य और केंद्र सरकार का रेलवे प्रबंधन द्वारा आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने साफ साफ कहा कि हम रेलवे और राज्य सरकार की मनमानी चलने नहीं देंगे। दुमका के रेलवे स्टेशन पर ही कोयला डंपिग यार्ड बना दिया गय...