बोकारो, जुलाई 5 -- वैज्ञानिक अनुसंधान में पैनापन लाने के लिए आयोजित कोयला रेंज पुलिस मिट 2025 में बोकारो पुलिस बल को ओवर ऑल विजेता, जबकि धनबाद पुलिस बल को उपविजेता घोषित किया गया। न्याय सदन में शुक्रवार को तीन दिवसीय आयोजन के समापन सत्र में अपराध अनुसंधान विभाग के सहायक निदेशक नीरज सहाय के जारी रिजल्ट के आधार पर उतरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गडीदेसी ने ये घोषणा की। इस मौके पर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी धनबाद सिटी एसपी रित्विक सिन्हा, दोनों पुलिस बल के प्रतिभागी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। आईजी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कोयला रेंज पुलिस मिट 2025 में धनबाद बोकारो के 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वैज्ञानिक पद्धति को बनाए अनुसंधान का आधार-आईजी अपराध में तकनीक के समावेश, बदलते प्र...