धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला माफियाओं के खिलाफ जल्दी बड़ा एक्शन प्लान लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है अवैध खनन व कोयला चोरी की घटनाओं पर इससे रोक लगेगी। यह बात कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में बुधवार को कही। मंत्री ने कहा कि कुछ आर्थिक रूप से कमजोर लोग रोजगार के लिए कोयला चोरी करते हैं। ऐसे लोगों की जीविका एवं रोजगार के लिए क्या किया जा सकता है, इसपर विचार किया जा रहा है। वहीं बड़े स्तर पर कोयला तस्करी में शामिल लोग, जिसे कोयला माफिया कहते हैं, इनके खिलाफ एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं। बीसीसीएल सहित झारखंड स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के खराब प्रदशन पर कोयला मंत्री ने कहा कि कोयले की मांग घटी नहीं है। कुछ कारण हैं, इस वजह से ऐसा लग रहा है। सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। कंपन...