बोकारो, नवम्बर 21 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी रोड सेल में हस्त लदनी मजदूरों, विस्थापितों, बेरोजगारों तथा महिलाओं की उपेक्षा व डीओ धारको की मनमानी के खिलाफ मजदूर संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी। पेलोडर लोडिंग से न होकर मजदूरों से काम कराए जाने की मांग सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन से की गई है। संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में कहा गया कि स्थानीय प्रबंधन, डीओ धारक तथा लिफ्टरों की मनमानी, रोड सेल में हो रहे धांधली को अब नहीं चलने दिया जायेगा। वर्ष 1972-73 से कथारा वाशरी में नन रोड सेल तथा रोड सेल में संघ के मजदूर दंगल द्वारा रेलवे वैगन तथा ट्रकों में लोड करने का कार्य किया जाता रहा है। वर्ष 2015 में सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा मैनुअल लोडिंग क...