गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद भंडारीडीह पंचायत के मुखिया पुत्र दिनेश कुमार वर्मा के साथ रविवार सुबह बहादुरपुर के पास कोयला मजदूरों द्वारा मारपीट करने से मुखिया पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उसे बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेंगाबाद से रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले में मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना वर्मा ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। थाना को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि पिता पुत्र दोनों बाइक से बेंगाबाद जा रहे थे। बहादुरपुर के पास कोयला लादकर पीछे से आ रही बाइक ने आगे चल रही बाइक को धक्का मार दिया। आगे चल रही बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मुखिया प्रतिनिधि व उनके पुत्र ने कोयला मजदूर से बाइक में ह...