देवघर, सितम्बर 1 -- पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कोलियरी अतिथिशाला में प्रेसवार्ता आयोजित कर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने विधायक द्वारा कोयला मजदूरों का संडे कटौती रोकने के दावे को सरासर झूठ और छलावा करार देते हुए मजदूरों को गुमराह करने का आरोप लगाया। रणधीर सिंह ने कहा कि वास्तविकता यह है कि आज भी चितरा कोलियरी की विभिन्न इकाइयों में 50 से अधिक मजदूरों की संडे में कटौती की गई। लेकिन उनकी पहल और दबाव के बाद पुनः सभी मजदूरों को संडे का लाभ दिलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोल डंप में फिलहाल 6,83,442 टन कोयले का विशाल स्टॉक मौजूद है। वहीं पिछले एक माह में 4,15,294 टन कोयले का डिस्पैच रेलवे और रोडसेल के तहत किया जा चुका है। ऐसे में चितरा कोलियरी घाटे में चलने की बातें पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन...