कानपुर, जनवरी 29 -- मूसानगर,संवाददाता। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में सभी नियमों को ताख पर रखकर कोयला भट्ठिया धधक रही हैं। कई कोयला भट्ठियां बागों के किनारे व आबादी वाले स्थलों के नजदीक धधक रही हैं। इन भटिठयों पर प्रतिबंधित लकड़ी भी जलाई जा रही है। मामला संज्ञान में होने के बावजूद खुलेआम चल रही इन भट्ठियों के संचालकों पर कोई कार्रवाई न होने से वन विभाग के अफसर को मिलीभगत मानी जा रही है। मूसानगर थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर, बिबियापुर और देवराहट थाना क्षेत्र के अहरोली गांव आदि में भट्ठियों के लिए लाइसेंस जारी हैं। इन गांवों में स्थापित कोयला भट्ठियों का यदि निरीक्षण कर लिया जाए तो वह भट्ठी चाहे संचालित हो अथवा गैर संचालित हो लेकिन उसकी दूरी आबादी से एक किलोमीटर के अंदर ही मिलेगी हालांकि अधिकारी इस बाबत यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि भट्ठी का लाइसे...