धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जनजातीय कार्य मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा के 76 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में बुनियादी ढांचे के उन्नयन और क्षमता निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। मंगलवार को कोल इंडिया एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसटीएफडीसी) के बीच दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। मौके पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम और कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे। वर्तमान में देश भर में 479 ईएमआरएस कार्यरत हैं, जो अनुसूचित जनजाति (एसटी) के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और समग्र विकास के अवसर प्रदान करते हैं। ये स्कूल जनजातीय छात्रों को उच्च शिक्षा और लाभकारी रोज़गार तक पहु...