सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की चार प्रमुख कोयला परियोजनाओं ककरी,बीना,कृष्णशिला और खड़िया समेत शनिवार को पूरे ऊर्जांचल की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। 132 केवी बीना-अनपरा पारेषण लाइन के क्षतिग्रस्त हुए टॉवर संख्या 21 सी को दुरुस्त करने को शटडाउन लिए जाने की वजह ट्रांसमिशन विभाग ने बतायी। शाम छ: बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की सम्भावना जतायी गयी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रांसमिशन लाइन का शटडाउन यूपीएसएलडीसी से सुबह 11 बजे लिया गया। शटडाउन लेने से 132 केवी बीना सबस्टेशन से जा रही एमजीआर रेलवे,एनसीएल परियोजनाओं,आईडब्लुएसएस के साथ अनपरा,औड़ी,परासी के साथ ही कोटा सबस्टेशन से जुड़े तमाम नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली बंद हो गयी। दिन भर काफी मशक्कत के बाद अपरान्ह छ: बजे तक बिजली आपूर्ति ब...