लातेहार, दिसम्बर 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत आरागुंडी पंचायत क्षेत्र में कोयला परिचालन से जुड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीसी से हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोयला लदी भारी वाहन गुजरती हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कोयला परिवहन के कारण पूरे क्षेत्र में धूल-कण का अत्यधिक प्रदूषण फैल रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, संकरी सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से देर रात तक कोयला लोड गाड़ियां ग्राम लुंडी, कुंदरी, पकरार, टेमकी, आरागुंडी समेत अन्य गांवों से होते हुए उदयपुरा और मेन ...