गोड्डा, जून 20 -- महागामा प्रतिनिधि: महागामा प्रखंड क्षेत्र के कोयला-परसा गांव को जोड़ने वाली गड्ढे वाली सड़क की स्थिति जर्जर एवं कीचड़ मय हो गई है। सालों से यह मुख्य मार्ग अपनी बदकिस्मती का मार झेल रही है। इस मार्ग में जगह-जगह बने तालाब नुमे गड्ढे मरोमत्ती का आस लगाए बैठे हुई है। सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों का इस मुख्य सड़क से आना जाना लगा रहता है लेकिन सड़क की मरोमत्ती नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कोयला होते हुए मेन रोड से निकलकर परसा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हालत व नारकीय हो गयी है जिस कारण आने जाने वाले लोगों को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो सड़क मार्ग अधिक गड्ढा हो गया है। खासकर बरसात के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीण, अजीम,अजमल,अभय कुमार यादव, विनोद कुमार,कमलेश कुमार आदि ने...