धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद कोयला नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकान चलाने वाले न्यू मुरली नगर निवासी पंकज कुमार गुप्ता और उनके चाचा संजय कुमार गुप्ता के जेनरल स्टोर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले की शिकायत चाचा-भतीजा ने सरायढेला थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में पंकज ने बताया कि उनकी और चाचा के दुकान में चोर एलबेस्टर तोड़ कर घुसे थे। उनकी दुकान से सरसों तेल, रिफाइन तेल, चायपत्ती, घी, मिल्क पाउडर, शैम्पू, परफ्यूम, मैगी, वाशिंग पाउडर और 13 हजार रुपए नगद तथा उनकी चाचा की दुकान से चॉकलेट सहित अन्य सामान और 35 हजार रुपए नकद की चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...