कानपुर, अप्रैल 20 -- चकेरी। कोयला नगर में रविवार तड़के संदिग्ध हालात में रद्दी गोदाम में आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं आग से इलाके में हड़कंप मच गया। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि कोयला नगर में कोहिनूर होटल के पास मूलगंज निवासी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद इकबाल का रद्दी का गोदाम है। रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक गोदाम में आग लग गई, जिससे गोदाम में जमा रद्दी जल उठी। कुछ ही देर में आग की लपटें निकलने लगी। इसके बाद इलाके के लोगों को जानकारी हुई। वहीं पूरे गोदाम में आग लगी देख इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों ने दमकल समेत पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी ने बता...