धनबाद, मार्च 2 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोलडंप के असंगठित मजदूर संघ ने रविवार को चेक पोस्ट के समीप प्रदर्शन किया। मजदूरों ने परियोजना से कोयला चोरी पर रोक लगाने व कोलडंप में समुचित मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने इस दौरान आउट शौसिंग, सीआईएसएफ व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आंदोलन के क्रम में ट्रांसपोटिंग कार्य को पूरी तरह से वाधित कर दिया। मजदूरों ने सीआईएसएफ के एक जवान पर कोयला तस्करी करने की रेकी करने का भी आरोप लगा रहे थे। डंप के अध्यक्ष सह मुखिया अशोक ठाकुर व मनोज निषाद ने संयुक्त रूप से बताया कि असंगठित मजदूरों को ट्रकों में लदाई के लिए डंप पर समुचित मात्रा में कोयला नहीं मिल पाता है। प्रबंधन से लगातार इसकी मांग किया जाता है। जिसको प्रबंधन इस दिशा में नजरअंदाज करती ह...