चतरा, अगस्त 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि । सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना से विभिन्न साइडिंग में कोयला ढुलाई कराकर भाड़ा भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कंपनी के प्रोपराइटर सुरेश यादव ने ट्रांसपोर्टर तुली माइनिंग के विरुद्ध टंडवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी व मोनिका इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुरेश यादव ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि तुली माईनिग कारपोरेशन कंपनी द्वारा आम्रपाली परियोजना से बुकरू, बालुमात, कुष्माही, कुजु व पतरातु साइडिग तक कोयला ढुलाई के कार्यादेश मिला । जिसके एवज में 17 करोड़ 64 लाख 2 हजार 361 रुपये का काम मोनिका इन्टरप्राइजेज द्वारा किया गया ।जिसमें 8 करोड़ 16 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान भी हुआ । शेष बचे 9 करोड़ 47 लाख 34 हजार 361 रुपये बकाया भुगतान ...