देवघर, जुलाई 21 -- चितरा,प्रतिनिधि। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को चितरा कोलियरी अंतर्गत एसपी माइंस स्थित जमनीटांड़ व बनवारी डंगाल पुनर्वास स्थल मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं चितरा-बस्ती-पालोजोरी मुख्य सड़क के पास बने ओबी डंप के कारण हुए जलजमाव की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने निरीक्षण के उपरांत कोलियरी प्रबंधन पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि पुनर्वास स्थल में भारी अनियमितता और लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के निर्धारित मानकों का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा गबन कर लिया गया है। यहां न स्कूल है, न बाजार, और न ही अन्य बुनियादी सुविधाएं। यह कोलियरी के इतिहास की सबसे बड़ी लापरवाही है, जिसकी जांच राज्य और केंद्र स्तर पर होनी...