हजारीबाग, अप्रैल 30 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि एनटीपीसी बड़कागांव में कोयले की ढुलाई को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को सांसद की ओर से भेजे गए प्रस्ताव का अटल विचार मंच तीव्र विरोध करता है। सांसद ने कन्वेयर बेल्ट की जगह 50% कोयला ढुलाई हाईवा के माध्यम से करवाने की मांग पर्यावरणीय दृष्टिकोण से न केवल अति आपत्तिजनक है, बल्कि यह एक खास वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास भी प्रतीत होता है । अटल विचार मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सिन्हा ने कहा कि सरकार एक ओर देश भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता और योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी ओर हजारीबाग के सांसद अपने चंद समर्थकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे प्रस्ताव दे रहे हैं जो सीधे तौर पर पर्यावरण और जनसुरक्षा को नुकसान पहुंचाते हैं। अनिल सिन्हा ने कहा कि यह सर्वविदित है कि हाईवा के माध्यम से...