देवघर, जुलाई 30 -- चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी में पिछले 20 दिनों से चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढुलाई पूर्ण रूप से ठप है। इसी संदर्भ में कोयला ढुलाई चालू कराने के उद्येश्य से मंगलवार को कोलियरी कार्यालय स्थित सभागार में एक उच्चतरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ईसीएल मुख्यालय से आए तकनीकी निदेशक नीलाद्री रॉय, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद के अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान विधायक और अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता हुई। इस संबंध में तकनीकी निदेशक नीलाद्री रॉय ने कहा कि कोयला संप्रेषण को लेकर चली आ रही गतिरोध को समाप्त किया जा रहा है। कहा कि समय सीमा तक हाइवा के साथ डंपर द्वारा भी कोयला ढुलाई शुरू की जायेगी। इसके लिए वार्...