पाकुड़, मई 11 -- हिरणपुर, एसं। नो एंट्री का पालन नहीं कर दिन के समय में भी अक्सर कोयला के खाली डंफरों के चलने से लगातार सड़क जाम की स्थिति बन रही है। न केवल सड़क जाम बल्कि हादसों का डर भी लोगों में बना रहता है। इसी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने ग्यारह कोयला ढुलाई में इस्तेमाल किये जाने वाले डंफरों को जब्त किया है। ज़ब्त वाहनों के विरुद्ध जुर्माने को लेकर पत्राचार कर जुर्माना वसूला जाएगा। दरअसल एक तो हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य मार्ग में मुख्य सड़क किनारे नाली निर्माण की वजह से दिनभर में कई बार सड़क जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिस कारण गली मुहल्ले के सड़कों पर भी गाड़िया दौड़ने लगी है। ओर वहां भी जाम की समस्या देखने को मिल रही है। ऊपर से ये कोयले के खाली डंफर जो नो एंट्री का पालन किये बिना दिन में भी अमड़ापाड़ा कॉल माइंस पहुँचने के लिए इस रास्ते ...