भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कोयला डिपो चौक और उल्टा पुल पर शनिवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक जाम लगने से यातायात पूरी तरह ठप रहा। जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के एक से दो बजे तक कोयला डिपो चौक पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें उल्टा पुल तक पहुंच गईं। इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही लगभग एक घंटे तक पूरी तरह से ठप रही। दोपहिया वाहन चालक किसी तरह उल्टा पुल के नीचे से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन चारपहिया वाहनों में सवार लोग घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति के बावजूद प्रतिदिन लोागों को जाम से जूझना पड़ रहा है। उल्टा पुल पर सड़क पर बेतरतीब पार्किंग और ठेले-खोमचे वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लगभग एक घंटे बाद, ट्रैफिक पुलिस के हस्तक्षेप से धीरे-धीरे स्थिति सामान्...