भागलपुर, अप्रैल 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण स्कूली बसें घंटों जाम में फंसी रहीं। स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक और तिलकामांझी जैसे व्यस्ततम मार्गों पर घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कोयला डिपो से जाम बड़ी पोस्ट ऑफिस तक था। जाम के कारण आम लोगों, यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक जाम प्रतिदिन की तरह स्टेशन चौक पर देखने को मिला। सुबह लगभग 11 बजे से ही तातारपुर चौक तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। जाम के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने के लिए जा रहे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गई। अवैध पार्किंग और ई-रिक्शा की अनियंत्रित आवाजाही जाम का मुख्य कारण है। यातायात इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जाम नही...