दुमका, जून 23 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर विगत पांच वर्षों से शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन रविवार को धरना देने के सवाल पर आरपीएफ और धरनार्थियों के बीच जबरदस्त विवाद उत्पन्न हो गया। एक ओर जहां आरपीएफ के इंचार्ज मनोज कुजूर धरनार्थियों से स्टेशन परिसर पर धरना देने से मना कर रहे थे वहीं दूसरी ओर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने नारा लगाते हुए जमीन पर बैठकर ही धरना देने लगे। इस सवाल को लेकर धरनार्थी और आंदोलनकारियों के बीच विवाद हो गया। दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड बनाया गया है। आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया जिसको लेकर ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी त...