दुमका, सितम्बर 22 -- दुमका। प्रतिनिधि कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर मुहल्लेवासियों ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। मुहल्लेवासियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल, विष्णु यादव, मंजू गुप्ता और राकेश शर्मा ने कहा कि हम बिल्कुल शांति पूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे है। बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोयला साइडिंग से होने वाले प्रदुषण से जन जीवन बूरी तरह से प्रभावित है। मुहल्लेवासी ने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को स्थांतरित कर कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। मुहल्लेवासी ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दुर्गा पूजा के बाद राज्यपाल और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, कोयला मंत्री जय किशन रेड्डी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोयला रैक हटाने की म...