दुमका, अक्टूबर 5 -- दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को स्थांतरित करने की मांग को लेकर रविवार को भी 54 वां सप्ताह भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस धरना-प्रदर्शन में शामिल लोजपा के प्रदेश महासचिव हेमंत श्रीवास्तव ने दुमका वासियों के हित में केंद्र और राज्य सरकार को कुंभकर्ण कहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कुंभकर्ण को भी छह माह के बाद जागना पड़ा था उसी प्रकार सरकार को भी जागना होगा। उन्होंने कहा कि 54 सप्ताह हो या चार सौ सप्ताह, जब तक दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रवि शंकर मंडल की अध्यक्षता में जारी इस धरना-प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में समर्थन दे रहे हैं। गौरतलब है कि विगत 53 सप्ताह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर आंदोलनकारी विरोध जता रहे हैं। उल्लेख...