दुमका, सितम्बर 10 -- दुमका। आसनसोल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने बुधवार को दुमका रेलवे स्टेशन क निरीक्षण किया। इस दौरान दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर पिछले पचास सप्ताह से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में आंदोलनकारियों ने मांग किया है कि दुमका रेलवे स्टेशन से महज पचास से सौ गज की दूरी पर ही रसिक पुर मोहल्ला है। जब से कोयला रैक यहां बनाया गया है तभी से ग्रामीण कोल साइडिंग को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसका कारण बताते हुए आंदोलनकारियों ने कहा है कि कोयला साइडिंग से हो रहे प्रदुषण के कारण हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कोल साइडिंग से आसपास के दर्जनों शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे के साथ बड़े बुज...